Breaking News
Home / अपराध / बलरामपुर में हवाला कारोबार का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बलरामपुर में हवाला कारोबार का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बलरामपुर (हि.स.)। जनपद की तुलसीपुर पुलिस ने रविवार को हवाला कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हवाला का कार्य कर रहे तीन लोगों निगाह मोहम्मद निवासी रमवापुर तुलसीपुर, नेमतुल्लाह खान निवासी पुरानी बाजार शीतलापुर थाना तुलसीपुर एवं खुर्शीद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी अवसान कुईंया अजगर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को हरैया तिराहे से पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़ गए अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन, तीन फर्जी आधार कार्ड, हवाला के चार लाख रुपये, दो लैपटाप, तीन पेनड्राइव, दो पासबुक, छह एटीएम कार्ड, नौ चेकबुक, छह फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...