बरेली : रंजिश में हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर झोंका फायर, जाँच में जुटी पुलिस Voice June 14, 2023 अपराध, उत्तर प्रदेश, बड़ी खबर, बरेली बरेली। कैंट के चौबारी निवासी राजीव कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव का एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। उनके पड़ोसी के घर उसका उठना बैठना है। वह देर रात तक घूमता रहता है। इस बात का उन्होंने विरोध किया तो वह रंजिश मानने लगा। 12 जून रात साढ़े दस बजे हिस्ट्रीशीटर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। विरोध करने पर वह थोड़ी देर में देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। 10 मिनट बाद वह अपने नकाबपोश साथियों के साथ उनके घर पहुंचा। जैसे ही राजीव ने दरवाजा खोला तो हिस्ट्रीशीटर ने गोली चला दी। राजीव ने किसी तरह दरवाजे की आड़ में छिपकर अपनी जान बचाई। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 2023-06-14 Voice Share Facebook Twitter Google + LinkedIn