Breaking News

बरेली में बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम हाउस पर भिड़े दोनों पक्ष, फिर…

बरेली। बाइक के लिए पत्नी को प्रताड़ित किया तो मुकदमा दर्ज हो गया। मुकदमा जैसे-तैसे खत्म कराकर पत्नी को घर लेकर आए पति ने भाई व अन्य की मदद से रस्सी से गला कस दिया। महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान हंगामा हो गया। मृतक के पिता ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फतेहगंज पश्चिमी के माधोपुर माफी निवासी हरपाल सिंह ने अपनी बेटी रेखा (25) की शादी विशारतगंज के साधुल्लागंज निवासी मनोज के साथ पांच साल पहले की थी। उनका एक तीन साल का बेटा है। शादी के बाद से ही ससुराली बाइक की डिमांड करते थे। परेशान होकर रेखा ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज का मुकदमा लिखा दिया। बाद में केस खत्म हो गया और तीन दिन पहले ही रेखा अपनी ससुराल में गई थी। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद हरपाल ने बताया कि बुधवार दोपहर दामाद मनोज, उसके भाई राजू और हीरालाल ने उनकी बेटी का रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। शव को जमीन पर पड़ा छोड़कर फरार हो गया। जानकारी पर वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। शव पोस्टमार्टम हाउस पर आया तो मृतका के ससुरालियों के रिश्तेदार पहुंच गए। वह आत्महत्या की बात कहने लगे तो दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान हंगामा हो गया। हरपाल ने हत्या की तहरीर देकर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Check Also

पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

 देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर की …