Breaking News
Home / अपराध / बरेली : पोर्न साइट पर युवती के प्राइवेट फोटो किए अपलोड, इंस्ट्राग्राम पर किए अश्लील मैसेज

बरेली : पोर्न साइट पर युवती के प्राइवेट फोटो किए अपलोड, इंस्ट्राग्राम पर किए अश्लील मैसेज

बरेली। एक सिरफिरे ने युवती के न्यूड फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिए। इसके बाद युवती के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी फोटो भेजे। परेशान पीड़िता ने बारादरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बारादरी क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि नौ जून को किसी व्यक्ति ने उनकी न्यूड फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब उस व्यक्ति ने फोटो उनके साथी और रिश्तेदारों को भेजना शुरू कर दिए। आरोपी ने इंस्ट्राग्राम पर युवती को फर्जी आईडी बनाकर मैसेज किया। युवती ने परेशान होकर ब्लॉक कर दिया तो वह दूसरी फर्जी आईडी बनाकर मैसेज करने लगा। परेशान होकर युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई इसके बाद बारादरी थाने में तहरीर दी। युवती ने इंस्ट्राग्राम पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशार्ट भी पुलिस को दिखाया। बारादरी पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद अज्ञात के खिलाफ रविवार देर रात एफआईआर दर्ज की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

आरोपी बदनामी का डर दिखाकर बातचीत करने का बना रहा दबाव

पीड़िता ने बताया कि आरोपी के लगातार मैसेज उनके पास आ रहे है। वह हर बार अश्लील बातें करने का दबाव बना रहा है। जिस कारण वह तनाव में आ गई है और काफी डर गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...