Breaking News

बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर पीटा फिर लूटी रकम, जांच में जुटी पुलिस

जैदपुर बाराबंकी (आरएनएस)। थाना जैदपुर अन्तर्गत बीती मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक किसान और बीज भण्डार की दुकान चलाने वाले दुकानदार के घर में अज्ञात चोरों ने रात्रि में घुस गए और घर में किसान को अकेला पाकर बंधक बनाकर पिटाई करदी। घर में रखे 88 हज़ार रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया है। पीड़ित ने किसी तरह से मोबाइल से गांव के परिचित लोगों को फोन कर घटना बताई। जिसके बाद आनन फानन में पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर रात्रि में ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पीड़ित को कार्रवाई शुरू करदी थी। और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने रात्रि में अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जयचंद्रपुर निवासी जयनारायण गांव के बाहर बीज भंडार की दुकान चलते हैं। मंगलवार की रात्रि में घर में अकेले थे। परिवार के सभी सदस्य बाराबंकी गए हुए थे। तभी चोर घर में आए और जयनारायण के हाथ बांध कर पिटाई करते हुए घर के अंदर रखे पैसों की जानकारी ली।

जिसके बाद पेटी में रखे 84 हज़ार रुपये की नगदी उठा ले गए। हाथ बंधे होने के बाद भी जयनारायण ने किसी तरह मोबाइल मिलाकर गांव के कुछ लोगों के साथ खास रिश्तेदारों को घटना की पूरी जानकारी दी। जिस पर मौके पर गाँव के कई लोग पहुंचे। और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल और डरे हुए राजनारायण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में अतिरिक्त थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया जयचंदपुर गांव के जयनारायण के यहां अज्ञात चोरों ने 84 हज़ार रुपये की चोरी की है। चोरी ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …