Breaking News

बड़ी खबर : यूपी में कई आईएएस का तबादला, हीरालाल बने ग्रेटर शारदा कमांड प्रशासक

लखनऊ,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को कई आईएएस अधिकारियों को तबादला करते हुए नई तैनाती दी है। शासन ने विशेष सचिव सिंचाई हीरालाल को ग्रेटर शारदा कमांड का प्रशासक बनाया है। आईएएस दिव्य प्रकाश विशेष सचिव आबकारी को गन्ना एवं चीनी उद्योग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईएएस रविंद्र कुमार स्टॉफ अफसर मुख्य सचिव को अपर निदेशक राज्य एड्स नियंत्रक सोसाइटी का चार्ज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस के तबादलों का दौर जारी है। एक दिन पूर्व बुधवार को भी कई आईएएस के तबादले किए गए थे। इसी क्रम में गुरुवार को भी तीन आईएएस का तबादला करते हुए नई तैनाती दी गई है।

Check Also

मौसम अपडेट: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट हुआ जारी, यूपी-एमपी समेत कई राज्यों में मौसम में भारी बदलाव

नई दिल्ली। दिल्ली के अलावा कई सारे राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी …