Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बड़ा हादसा : लखनऊ में बेकाबू स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल

बड़ा हादसा : लखनऊ में बेकाबू स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल

लखनऊ,  (हि.स.)। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सोमवार को बेकाबू स्कूल बस पलट गई। हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह एसएस स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बख्शी का तालाब स्थित अस्ति रोड बीघा पुरवा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी पर अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...