Breaking News

फिरोजाबाद : मुख्यमंत्री का ओएसडी बता नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी, गिरफ्तार

फिरोजाबाद  (हि.स)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को सीधे-साधे लोगों से मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले लखनऊ के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर भिन्न-भिन्न जनपदों में करीब 01 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

थाना शिकोहाबाद प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 18 मार्च 2023 को थाने पर दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सुदामा पाण्डेय निवासी 856 ई साउथ सिटी रत्नाकर खण्ड थाना पीजीआई लखनऊ सहित तीन लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी कर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी कर ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त दीपक कुमार लगातार पुलिस से बचकर फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। थाना पुलिस टीम ने रविवार को सूचना पर वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय को प्रदूषण जांच केन्द्र निकट साउथ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार पाण्डेय ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में उसने लखनऊ में रहते हुए खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लोगों को नौकरी दिलाने व ट्रांसफर, पोस्टिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर मोटी रकम वसूल की थी। अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा सूर्यभान यादव व ब्रजेश मिश्रा आदि लोगों से करीब 50-60 लाख रुपये की ठगी की गई। जिस कारण उसके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जिलों में अनेकों मुकदमे धोखाधड़ी, चौथ वसूली व गैंगस्टर एक्ट के दर्ज हैं। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …