Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / फिरोजाबादः ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, शादी की खुशियां गम में बदली

फिरोजाबादः ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, शादी की खुशियां गम में बदली

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना जीआरपी टूंडला क्षेत्र के बरहन रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। इस हादसे से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र के गांव झबोरपुर पुर निवासी प्रदुमन (24) पुत्र मंगल सिंह बहादुरगढ़ में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। रविवार को उसके परिवार में लड़की की शादी है। वह शादी में शामिल होने के लिए किसी ट्रेन से आ रहा था, तभी रास्ते में थाना जीआरपी क्षेत्र टूंडला से बरहन रेलवे स्टेशन के समीप उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। टूंडला जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जीआरपी को तलाशी में मिले कागजों के आधार पर इस घटना की जानकारी उसकी मां को दी। जानकारी मिलते ही मां जिला अस्पताल पहुंची। उधर शादी वाले परिवार में खुशियां की जगह मातम छा गया। सूचना मिलते ही मृतक की मां जिसका नाम मुन्नी देवी बताया गया है और रिश्तेदार जिला अस्पताल आए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रिश्तेदारों के अनुसार मृतक दो भाई थे, जिनमें एक अर्ध विक्षिप्त है।

Check Also

Tata Group News: टाटा को मिल गया नया ‘रतन’

नई दिल्ली। नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। वह दिवंगत ...