Breaking News
Home / अपराध / फर्रुखाबाद : युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, इस हालत में मिली लाश

फर्रुखाबाद : युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, इस हालत में मिली लाश

फर्रुखाबाद (हि.स.)। थाना नवाबगंज क्षेत्र में सोमवार को युवती का शव खेत किनारे पड़ा मिला।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव नगला विनायक निवासी वंदना (18) पुत्री सुरेंद्र श्रीवास्तव का शव ग्रामीणों ने दुनाया व नगला विनायक जाने वाले मार्ग पर अजय पाल सिंह के खेत में मक्के की फसल में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। मौके पर थाना पुलिस व पुलिस अधीक्षक पहुंचे और जांच-पड़ताल की। शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती के साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या की गई हो। फिलहाल युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए।

परिजनों के अनुसार बीते दिन से युवती अचानक गायब हो गई थी, जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मृतका के परिजनों से बातचीत करने के बाद यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता दिख रहा है। फिलहाल परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...