Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपित महफूज को पुलिस ने लिया रिमांड पर

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपित महफूज को पुलिस ने लिया रिमांड पर

मुरादाबाद,   (हि.स.)। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपित महफूज को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस टीम दिल्ली तिहाड़ जेल पहुंची और आरोपित को रिमांड पर लिया।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर निवासी महफूज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपित महफूज खान उर्फ भूरा ने उसका पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी। आरोपित ने गैंगस्टर दीपक पहल का पासपोर्ट रवि अंतिल के नाम से बनवाया था। रवि अंतिल को छजलैट थाना क्षेत्र कोकरपुर उर्फ नत्था नंगला निवासी बताया था।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि बरेली के एक एजेंट ने उससे संपर्क किया था। उसने ही बताया था कि एक युवक का पासपोर्ट बनवाना है। इसके बदले में पांच हजार रुपये मिलेंगे। पुलिस की पूछताछ में महफूज ने बताया कि उसे दीपक गैंगस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पूछताछ में कुछ जानकारी मिली हैं, जिसके माध्यम से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने लगाई जोरदार …

नई दिल्ली । नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट ...