Breaking News

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपित महफूज को पुलिस ने लिया रिमांड पर

मुरादाबाद,   (हि.स.)। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपित महफूज को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस टीम दिल्ली तिहाड़ जेल पहुंची और आरोपित को रिमांड पर लिया।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर निवासी महफूज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपित महफूज खान उर्फ भूरा ने उसका पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी। आरोपित ने गैंगस्टर दीपक पहल का पासपोर्ट रवि अंतिल के नाम से बनवाया था। रवि अंतिल को छजलैट थाना क्षेत्र कोकरपुर उर्फ नत्था नंगला निवासी बताया था।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि बरेली के एक एजेंट ने उससे संपर्क किया था। उसने ही बताया था कि एक युवक का पासपोर्ट बनवाना है। इसके बदले में पांच हजार रुपये मिलेंगे। पुलिस की पूछताछ में महफूज ने बताया कि उसे दीपक गैंगस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पूछताछ में कुछ जानकारी मिली हैं, जिसके माध्यम से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …