Breaking News
Home / अपराध / फतेहपुर बड़ा हादसा : गैस रिसाव से लगी लाग, महिला दो बच्चों सहित जिंदा जली

फतेहपुर बड़ा हादसा : गैस रिसाव से लगी लाग, महिला दो बच्चों सहित जिंदा जली

बहुआ, फतेहपुर । खटौली गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी आग में महिला और उसके दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ललौली थाना के बहुआ चौकी अंतर्गत आने वाले गांव खटौली में उमेश विश्वकर्मा की पत्नी अलका देवी (28) खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज की वजह से गैस रिसाव के चलते आग लग गयी। जिससे महिला अलका देवी और उसके बच्चे बेटा गौरव कुमार (5), बेटी परी (2)बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने महिला और उसके बच्चों को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने के कारण कानपुर के लिए रिफर कर दिया। पारिवारिकजनो ने तीनो घायलो को कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गृहणी समेत दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई। लोगों ने बताया कि महिला का पति उमेश विश्वकर्मा बहुआ कस्बे में बढ़ई का काम करता है। उसकी शादी 7 वर्ष पहले खागा क्षेत्र के हरदों गावं के रहने वाले कमलेश विश्कर्मा की पुत्री के साथ हुई थी। पुत्री के निधन पर माता रन्नो देवी सहित पारिवारिक जनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...