Breaking News

प्रयागराज : विजय चौधरी एनकाउंटर मामले में पांच गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नरेट के कौंधियारा इलाके में अतीक अहमद के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर में सरकारी गवाह बने नीरज शुक्ला पर 27 जून को हमला कर दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यमुनानगर के कौंधियारा थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी के मुताबिक 27 जून की देर रात नीरज शुक्ला निवासी भमोखर, कौंधियारा पर दुकान से घर जाते समय जानलेवा हमला किया गया था।

हमला करने के दौरान उनके गांव का ही रहने वाला राकेश चौधरी उनकी बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया था। फायरिंग और हमले के बाद नीरज शुक्ला गाड़ी छोड़कर पैदल ही घर भाग गए थे। हमलावर उनकी बोलेरो लूटकर वहां से भाग निकले थे। बाद में उनकी बोलेरो गौहनिया में रीवा राजमार्ग पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। घायल राकेश चौधरी का स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। नीरज शुक्ला ने राकेश चौधरी समेत पांच लोगों के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई है।

मामले में आरोपित राकेश चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी भमोखर, कौंधियारा, मोहम्मद नायाब पुत्र नफीस अहमद महताब, आलम पुत्र मोहम्मद जलील मोहम्मद, सैफ पुत्र मुमताज अहमद सभी निवासी पोतहनिया, घूरपुर और विजयकांत द्विवेदी पुत्र गौरीशंकर द्विवेदी निवासी बड्डीहा, खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी के अलावा एसआई रवि कुमार शर्मा, अभय शंकर उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल विशाल सिंह, आकाश कुमार, नरेंद्र कुमार, मुलायम यादव के साथ एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल फिरोज खान और कांस्टेबल गौरव कुमार अत्री शामिल थे।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …