Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी- मुख्यमंत्री योगी ने टिफिन बैठक में यूपी फतह का दिया मंत्र

– वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की टिफिन बैठक

– संगठन और बूथ को मजबूत करने के लिए पीएम और सीएम ने दिये दिशा-निर्देश

वाराणसी, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की। बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर के गेस्ट हाउस में शुक्रवार शाम आयोजित टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने 2024 के चुनाव में यूपी फतह को लेकर मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने स्थानीय बीजेपी नेताओं के संग बैठक के दौरान उन्हें अभी से चुनाव को लेकर कमर कस लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नेता, कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी प्रदान करें।

बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए प्रधानमंत्री के साथ टिफिन बैठक में वाराणसी शहर के तीन विधानसभाओं के बीजेपी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और संगठन से जुड़े लोग, पार्षद सहित 120 लोग शामिल रहे। इस बैठक में पीएम मोदी सभी से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही पीएम ने अगामी चुनाव को लेकर संगठन और बूथ को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनावी शंखनाद के साथ ही अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन मिलने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …