Breaking News

पैसा लेनदेन को लेकर ससुराल पहुंचा युवक ने साले व खुद को मारी गोली, मौत

– साले को दिए पैसे मांग रहा था वापस, न देने पर था नाराज

– जीजा-साले के बीच कई माह से चल रहा था विवाद

मीरजापुर,  (हि.स.)। चुनार कोतवाली के प्रेमापुर गांव निवासी दिनेश शर्मा ने मंगलवार को वाराणसी स्थित अपने ससुराल पहुंचकर पैसा न देने पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से साले गोपाल सिंह को गोली मार दी। साथ ही कुछ देर बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना में जीजा-साला दोनों की मौत हो गई।

चुनार कोतवाली अंतर्गत प्रेमापुर गांव निवासी दिनेश शर्मा (42) पुत्र बालकृष्ण शर्मा की शादी वाराणसी के लोहता थाना अंतर्गत बखरियां गांव में राजेश सिंह के यहां हुई थी। कुछ वर्ष पहले दिनेश शर्मा ने कुछ पैसा अपने ससुराल वालों को दिया था। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी ससुराल पक्ष से पैसा वापस न मिलने पर वह मंगलवार को पैसा लेने खुद ससुराल जा पहुंचा, जहां कहासुनी के बाद उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने साले गोपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह पर गोली चला दी। गोली लगने से घायल गोपाल को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के थोड़ी देर बाद दिनेश शर्मा ने भी खुद को गोली मार ली। इससे उसकी भी मौत हो गई।

युवक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था और वाराणसी में ही परिवार के साथ रहता था। उसका एक भाई परिवार सहित मीरजापुर रहता है। सबसे छोटे भाई की पिछले साल ही मौत हो गई थी। छोटे भाई का परिवार माता-पिता के साथ प्रेमापुर स्थित पैतृक घर में रहता है। मृतक को एक बेटा और एक बेटी है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …