Breaking News

पुलिस कस्टडी में ट्रेन से 14 साल पहले फरार आरोपित गिरफ्तार, इस तरह मिली कामयाबी


-पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने दी जानकारी

मुरादाबाद,  (हि.स.)। 14 साल पहले वर्ष 2009 में ट्रेन से पुलिस कस्टडी में से फरार शातिर अपराधी मोहसिन को आज राजकीय रेलवे पुलिस ने शाहजहांपुर जनपद से आज शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फरार आरोपित को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली हुई हैं। पाए अपराधी को अब जीआरपी 14 साल बाद शाहजहांपुर से पकड़ने में कामयाब रहीं। मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा के ईनामी सजायाफ्ता अपराधी मोहसिन को उत्तराखंड कोर्ट ने 2007 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने उम्रकैद की सजा पाए शातिर अपराधी की गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि गिरफ्तार हुआ शातिर अपराधी ठाकुरद्वारा के फतेह उल्ला गंज में इमली वाली जयारत में वार्ड 12 का निवासी है। अपराधी मोहसिन पर 2004 में ऊधमसिंह नगर में काशीपुर हत्या का मुकदमा कायम हुआ। सीओ देवी दयाल के मुताबिक हत्या के आरोप में हल्द्वानी कोर्ट ने 2007 उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। पर हल्द्वानी जेल में बंद अपराधी के मारपीट के चलते मोहसिन को देहरादून जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पर 01 जून 2009 को हल्द्वानी कोर्ट से पेशी कराने के बाद उसे काठगोदाम एक्सप्रेस से फरार हो गया। फरार अपराधी अब छिपकर शाहजहांपुर के पुवायां में रह रहा था। एसपी ने बताया कि पुवायां में कार पेंटर का काम कर रहा था। सर्विलांस टीम ने फरार आरोपित अपराधी का पता तलाश लिया। जीआरपी निरीक्षक उदयवीर सिंह व राहुल शर्मा ने टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

महिला किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही योगी सरकार, जानिए क्या बना प्लान

महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ – ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों …