Breaking News
Home / अपराध / पीएम आवास निर्माण कराने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, आप भी रहें सावधान

पीएम आवास निर्माण कराने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, आप भी रहें सावधान

फाइल कॉपी 

जौनपुर,  (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव की एक विधवा महिला से पीएम आवास निर्माण कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने ढाई वर्ष पूर्व डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर लिया है। इस बात को लेकर महिला परेशान है। पीड़िता उर्मिला देवी पत्नी स्व० राममूर्ति ने शुक्रवार को इस बात का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

विधवा बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास शहरी की स्वीकृति हुई है। ठेकेदार मो० अरमान तथा मनोज यादव से दो लाख पचास हजार रुपये में आवास निर्माण बात तय हो गयी। पीड़िता ने 27 अक्टूबर वर्ष 2021 को पचास हजार तथा 31 अक्टूबर 2021 को एक लाख रुपये मनोज यादव निवासी साढ़ापुर थाना सिंगरामऊ को दिया। मौके पर अरमान भी मौजूद था। ठेकेदार ने आज तक आवास निर्माण नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने ठेकेदार मनोज यादव को बुला कर एक सप्ताह में आवास निर्माण कराने की चेतावनी दिया।

Check Also

फतेहाबाद : पति और सास नहीं करते थे पसंद, जब महिला को नहीं हुआ बर्दास्त तो….

फतेहाबाद (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव अलीका में 25 वर्षीय महिला ने ससुरालजनों ...