Breaking News

पीएफआई से जुड़े मामले में एनआईए ने लखनऊ सहित कई जिलों में छापा मारा

लखनऊ,  (हि.स.)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने बुधवार को पीएफआई से जुड़े मामले में लखनऊ सहित पांच जिलों में छापा मारा है। यह कार्रवाई भोर से चल रही है। इस दौरान फोर्स को भी लगाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के मदेयगंज स्थित पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने छापेमारी की है। एनआईए टीम के साथ पैरा मिलट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मी मौजूद है। एनआईए ने डॉ. ख्वाजा, मास्टर शमीम और मौलाना जमील को हिरासत में लेकर मदेयगंज थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।

इसके अलावा एनआईए ने बाराबंकी जनपद के कुर्सी क्षेत्र स्थित गौरहार गांव में छापेमारी की है। यहां पर भी पीएफआई से जुड़े सदस्यों की तलाश में एनआईए पहुंची। सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने छापेमारी की है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएफआई पर उसकी कथित आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद से ही जांच एजेंसियां पीएफआई के सदस्य और उनके संगठनों पर शिकंजा कस रही हैं।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …