Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पीईटी की दूसरे दिन भी कड़ी निगरानी में हो रही है परीक्षा, पहले दिन 12452 अभ्यार्थी ने छोड़ी परीक्षा

पीईटी की दूसरे दिन भी कड़ी निगरानी में हो रही है परीक्षा, पहले दिन 12452 अभ्यार्थी ने छोड़ी परीक्षा

कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कानपुर जिले में शनिवार व रविवार को संपन्न होनी है। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। हालांकि पहले दिन 12452 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। कानपुर सहित नकल में माहिर मुन्ना भाई भी पकड़े गये। दूसरे दिन भी नकल रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि पीईटी की परीक्षा चार पालियों में संपन्न होगी। हालांकि दो पालियों की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े निर्देश दिये गए है।

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) की कानपुर में 68 केंद्रों पर शनिवार और रविवार को दो पालियों में सम्पन्न होगी। लगभग 1.34 लाख अभ्यर्थी कानपुर शहर में पहुंचेंगे। शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। रविवार की सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू है।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है। सीसीटीवी कैमरों की नजर में परीक्षा हो रही है। पीईटी की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कानपुर में बी.एन.एस.डी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर सहित कुल 68 केंद्रों पर होगी। प्रत्येक पाली में 33720 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

शहर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर शनिवार की भी शाम अभ्यर्थियों की भीड़ दिखी। रविवार सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को लेकर उनके परिजन पहुंच गये। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हुई है।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...