Breaking News

पहली करवाचौथ को लेकर सुहागिनों में दिखा उत्साह, जमकर कीं खरीदारी, देखें तस्वीरें

हमीरपुर,  (हि.स.)। पहली करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं में व्रत के लिए गजब का उत्साह है। परिवार की अन्य महिलाएं उन्हें प्रोत्साहन कर रही हैं।

बिदोखर निवासी नमी यादव की शादी इसी वर्ष जून माह में हुई थी। यह उसका पहला करवा चौथ है। पति की दीर्घायु के लिए होने वाले इस व्रत के लिए उसके अंदर गजब का उत्साह है। पति को पूजन में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने को बोला है। उसका व्रत संपन्न कराने के लिए उसकी सास और नंनदें उसका उत्साहवर्धन करके सहयोग प्रदान कर रही हैं। उसके अंदर खुद व्रत के लिए बेहद उत्साह है।

उसके मायके से पीतल का करवा, कपड़े आदि सामग्री भेजी गई है। मुंडेरा निवासी प्रतिभा निगम की शादी आगामी 27 नवंबर को है, उन्होंने यह व्रत अभी सादगी के साथ इस वर्ष रखा है और अपनी बड़ी बहन के साथ पूजन करेंगी। उन्होंने कहा की शादी के बाद वह इस पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाएंगी। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनामिका पांडे की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी। यह उनका पहला करवा है। इस व्रत के लिए उनके अंदर गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा कि वह शासकीय कार्य भी प्रतिदिन की भांति करके शाम को उत्साह के साथ पूजन करेगी।

करवाचौथ में बाजार हुए गुलजार, बाहुबली और सिमर की धूम

करवा चौथ पर्व के मद्देनजर मंगलवार को बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। बाजार में महिलाओं के मध्य बाहुबली एवं सिमर बनारसी साड़ी की जमकर डिमांड दिखी। इसके अलावा चूड़ी बाजार पूरे दिन महिलाओं की आवाजाही से गुलजार रहा। मंगलवार को बाजार में एक करोड़ का कारोबार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

करवाचौथ पर्व के मद्देनजर बाजार सुबह से देर शाम तक गुलजार रहा। साड़ी की दुकानों में महिलाओं की बाहुबली एवं सिमर बनारसी साड़ियों की जबरदस्त मांग रही। ज्वैलरी में हल्के वजन के जेवरात जमकर बिके। वहीं साज सज्जा की दुकानों के अलावा कस्बे का चूड़ी बाजार पूरे दिन गुलजार रहा। अंदाजा लगाया जा रहा है किं मंगलवार को एक करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

Check Also

जवानी की दहलीज पर ही ये पीढ़ी दिखने लगी बूढ़ी

लंदन (ईएमएस)। साल 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए अधिकांश लोग अब नौकरी-पेशा हो …