Breaking News

पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोपित पति गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोपित पति को देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पिता ने दो दिन पहले अपने दामाद आरोपित पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।

थाना पाकबड़ा क्षेत्र के मौहल्ला आजाद नगर हाशमपुर चैराहा निवासी अब्दुल लतीफ ने अपनी बेटी खैरुलनिशा (24 वर्ष) की शादी आसिफ पुत्र मौहम्मद रफी उर्फ हारुन निवासी पंचायत घर पाकबड़ा से पांच साल पहले की थी। आसिफ पुताई का काम करता है। उसके दो बेटे अमान (3 वर्ष) एवं अदनान (2 वर्ष) हैं। गुरुवार की रात को अब्दुल को आसिफ के पिता ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी ने जहर खा लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जहां खैरुलनिशा बेड पर पड़ी थी। उसके गले पर निशान थे। घटना की सूचना पर थाना पाकबड़ा प्रभारी राजीव कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा वहां पहुंचीं फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। मामले में मृतका के पिता अब्दुल लतीफ ने थाना पुलिस को दी तहरीर देकर अपनी विवाहिता बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप उसके पति आसिफ पर लगाया। पुलिस ने आज रात्रि में आरोपित पति आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …