Breaking News

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फौजी सहित तीन गिरफ्तार, इस तरह कहते थे खेल

लखनऊ (हि.स.)। मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी एसटीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सेना में तैनात एक कर्मचारी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह लोग नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करते थे।

यूपी एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीन अभियुक्तों में आलमबाग के बीजी रेलवे कॉलोनी निवासी विजेन्द्र प्रभाकर, अमेठी निवासी अजय कुमार तिवारी जो सेना में ट्रेडमैन कुक के पद पर तैनात है। इसके अलावा पीलीभीत के पोस्ट बांसखेड़ा निवासी चंद्रसेन है। इन लोगों के पास से कई विभागों के ज्वानिंग लेटर सहित कई दस्तावेज बरामद हुआ है।

अभियुक्त विजेंद्र लोगों को बताता है कि वह सचिवालय में कर्मचारी है और कई लोगों को तमाम विभागों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग चुका है।

अभियुक्त अजय 30 जनवरी 2005 में सेना में ट्रेडमैन के पद पर तैनात था। 13 साल की नौकरी करने के बाद बिना छुट्टी के घर चला आया। इस दौरान उसकी विजेंद्र, अभिषेक, चंद्रसेन आदि लोगों से मुलाकात हुई थी। उसने दर्जनों लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है। साल 2022 में पून: नौकरी पर ज्वाइन हो गया था। सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …