Breaking News

नासिक से फरार कुख्यात ड्रग तस्कर उत्तर प्रदेश के इस जिले में हुआ गिरफ्तार

मुंबई  (हि.स.)। नासिक जिले से फरार ड्रग तस्कर भूषण पाटिल को पुणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस भूषण पाटिल के फरार भाई और कुख्यात ड्रग तस्कर ललित पाटिल की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुणे पुलिस ने ललित पाटिल को कुछ दिन पहले पुणे के ससुन अस्पताल के गेट पर 120 करोड़ रुपये की ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। ललित पाटिल कुछ ही देर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उधर ड्रग मामले की छानबीन करते हुए साकीनाका पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ साझा कार्रवाई करते हुए नासिक के एक दवा कंपनी में से 300 करोड़ रुपये का ड्रग बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

मामले की छानबीन के बाद पता चला कि उक्त दवा कंपनी भूषण पाटिल की है और भूषण पाटिल फरार ड्रग तस्कर ललित पाटिल का भाई है। इस मामले की छानबीन पहले से ही पुणे पुलिस की टीम कर रही थी। इसलिए पुणे पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि भूषण पाटिल वाराणसी में छिपा है। इसके बाद पुणे पुलिस की टीम ने वाराणसी से भूषण पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह काशी में, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

—गंगा में स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रहे लाखों …