Breaking News

नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपित आठ माह बाद गिरफ्तार

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी मजदूर की नाबालिग बेटी से 8 माह पूर्व दुष्कर्म के आरोपित को सोमवार को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना मूंढापांडे प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव निवासी मजदूर की 17 वर्षीय बेटी को 8 माह पूर्व आरोपित लाखन सिंह ने बहाने से अपने घर बुलाया था। वहां आरोपित ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन बदनामी और लोकलाज की डर से किशोरी ने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। किशोरी जब गर्भवती हो गई तब परिवार वालों के पूछताछ करने पर उसने आपबीती सुनाई। जिसके बाद किशोरी के पिता ने आरोपित लाखन सिंह के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपित लाखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …