Breaking News
Home / अपराध / नशे का खौफनाक खेल : कानपुर में साठ लाख की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नशे का खौफनाक खेल : कानपुर में साठ लाख की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

कानपुर,  (हि.स.)। एसटीएफ एवं ग्वालटोली की पुलिस ने भैरव घाट चौराहे के पास से बुधवार को 60 लाख की अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्य बिहार के चंपारण जिले से लाकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इसकी सप्लाई करते हैं।

पुलिस उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी विक्रान्त पटेल और इसी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी अब्दुल्ला कलाम हवारी है।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वहां से लाकर कानपुर किसी व्यक्ति को देकर वापस लौट जाते हैं ।इसके लिए उन्हें होटल में रुकने एवं आने-जाने तथा भोजन और लगभग तीस हजार रुपये प्रति व्यक्ति को मिलता था। बिहार से बबलू नाम के व्यक्ति से माल लेकर आते थे और उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, इटावा, गोरखपुर सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में सप्लाई काम करते थे। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 15 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।

प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद माल को खरीदने वाले एवं शहर में बिक्री करने वालों की तलाश की जाएगी। बिहार के तस्कर को भी गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की जाएंगी।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...