Breaking News

नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

नानपारा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंतर्गत गाय घाट नदी में नहाते समय एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन लोगों की डूबकर हुई मौत हो गई मामला ग्राम पंचायत बगहा का है।

ग्राम पंचायत बगहा के पूर्व प्रधान उमेश मिश्रा ने बताया खेत देखने के लिए कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय दुखहरण नाथ उम्र 41 वर्ष, प्रांजल मिश्रा उम्र 18 वर्ष पुत्र कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू उत्कर्ष मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र उमेश मिश्रा निवासीगण सरपंचपुरवा बगहा थाना मोतीपुर खेत पर गए थे वापसी में 3:00 बजे के बाद नदी में नहाते समय प्रांजल मिश्रा डूबने लगे जिनको बचाने के लिए कमलेश मिश्रा ने छलांग लगा दी जब दोनों डूब रहे थे तो उत्कर्ष मिश्रा ने भी बचाने के लिए छलांग लगा दी एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों लोग डूब गए।

सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया पुलिस एवं अन्य ग्रामीणों ने डूबे तीनों व्यक्तियों को नदी से निकलवा कर स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा के नामा के बाद तीनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …