Breaking News

नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट

ब्लड लेने आए डॉक्टर की आहट पाकर मौके से भागे बदमाश

घर पर अकेली थी महिला

गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में मौजूद शक्ति नगर में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना पर भारी फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने महिला को लोहिया अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया । पुलिस की टीमों ने अपार्टमेंट और उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार वसीम खान जो ठेकेदारी करते है।

और पत्नी नफीस फातिमा 60 वषीय के साथ शक्तिनगर में मौजूद एफ एम अपार्टमेंट में रहते हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को महिला के पति किसी काम से बाहर गए थे। और पत्नी नफीस फातिमा घर पर अकेली थी। जो काफी वक्त से बीमार रहती है, और चलने फिरने में उन्हें परेशानी होती दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने अपार्टमेंट में मौजूद फ्लैट के दरवाजे को खटखटाया कुछ समय बाद जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला तो तीन नकाबपोश बदमाश उन्हे धक्का देते हुए अंदर पहुंचे और अंदर रखें किमती सामान व जेवरात बटोरने लगे। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। वहीं महिला का ब्लड सैंपल लेने पहुंचे डॉक्टर की आहट पाकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं । कई अहम सुराग और सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द बदमाशों को दबोचकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। वहीं वसीम के पूर्व चालक जिसने फोन कर उन्हे बुलाया था उसका फोन बंद है। वहीं पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ठेकेदार वसीम के पूर्व चालक ने उन्हे फोन कर मुंशी पुलिया बुलाया था। जब वो वहां पहुंचे तो उसने पालिटेक्निक आने को कहां मगर वो वहां भी नहीं मिला जिसके बाद उनके पड़ोसी का फोन आया और उन्होंने घटना की जानकारी दी। पुलिस करीबियों के बारे में भी जानकारी जुटा कर हत्याकांड की जांच पड़ताल कर रही है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …