Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए पूरा कार्यक्रम

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर  (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे हैं। वह दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत कर रहे हैं।

पर्यावरण प्रौद्योगिकी एवं सतत ग्रामीण विकास कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन कर रहीं हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीएन शर्मा विशिष्ट अतिथि हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी दोपहर बाद चंपा देवी पार्क जाएंगे। जहां भाजपा के क्षेत्रीय स्तर की अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहां छह कार्यदायी संस्थाओं की 221.10 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 89 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ कार्यदायी संस्थाओं की 49.48 करोड़ रुपये की लागत वाली 51 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...