Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। सोमवार को भी अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी रविवार की अपराह्न लगभग 03 बजे एनेक्सी भवन सभागार पहुंचेंगे। यहां वे पहले व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके ठीक बाद 04 बजे राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को संबोधित करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजेंगे। इसी दिन शाम के लगभग शाम 04 बजे अधिवक्ता चैंबर भवनों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे डिजिटल पुस्तकालय का शिलान्यास भी करेंगे।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …