Breaking News

देवरिया : युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुलिस को मिली एक खास डायरी

देवरिया, (हि.स.)। लार थाना क्षेत्र में एक स्कूल के समीप एक युवक का शव आज मिला है। युवक की हत्या कर शव को स्कूल के समीप खेत में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें मिले नम्बर से शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव के लोग शुक्रवार की सुबह खेत के तरफ गए। गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप एक धान के खेत में हाथ बंधा 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखा। खेत में शव मिलने की सूचना क्षेत्र में फैल गई। शव के चेहरे व पेट पर चोट के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई। कंपोज़िट विद्यालय के शौचालय के ऊपर मृतक का बैग, जूता, कंबल व खून की छीटें मिला है। विद्यालय के बरामदे में खून गिरा हुआ है। युवक की हत्या कंपोज़िट विद्यालय के बरामदे में करने के बाद हत्यारे उसके शव को सौ मीटर दूर एक धान के खेत में फेक दिये थे। पुलिस बरामद बैग से मिली डायरी में लिखे नंबरों पर काल कर युवक की पहचान कराने में जुटी है। सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया की शव की शिनाख्त किया जा रही है।

Check Also

मौसम अपडेट: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट हुआ जारी, यूपी-एमपी समेत कई राज्यों में मौसम में भारी बदलाव

नई दिल्ली। दिल्ली के अलावा कई सारे राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी …