Breaking News

दुर्गा पूजा पर नहीं मंडराएगा बारिश का खतरा, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी दुर्गा पूजा पर इस बार इंद्र का कोप नहीं बरपेगा। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि महानगर कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस है। पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई है और आज भी बारिश के आसार नहीं हैं। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन अगले एक हफ्ते तक बारिश नहीं होगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह का मौसम रहने वाला है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी इसी तरह सामान्य मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस पूरे हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहने वाला है जिसका मतलब साफ है कि इस बार दुर्गा पूजा के उत्साह में खलल पड़ने की आशंका नहीं है।

उल्लेखनीय हैं कि पश्चिम बंगाल में देश दुनिया से लाखों लोग भव्य दुर्गा पूजा पंडाल और मूर्तियों को देखने के लिए आते हैं।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …