Breaking News

दुर्गा पूजा के उत्साह में विलन नहीं बनेगी बारिश, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

कोलकाता,   (हि.स.) पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है। एक दिन पहले बुधवार को चतुर्थी की रात से ही लोग सड़कों पर उतर गए थे। आज पंचमी है और आज भी बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बने भव्य दुर्गा पूजा पंडालों और विशालकाय मूर्तियों को देखने के लिए निकल रहे हैं।

ऐसे में मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि दुर्गा पूजा घूमने के इस उत्साह में बारिश का खलल पड़ने वाला नहीं है। पिछले 10 दिनों से पश्चिम बंगाल में बारिश नहीं हुई है और इस पूरे हफ्ते इसके आसार नहीं हैं। गुरुवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुज़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश नहीं होगी और यहां भी मौसम सामान्य बना हुआ है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी बारिश के आसार नहीं हैं।

Check Also

जवानी की दहलीज पर ही ये पीढ़ी दिखने लगी बूढ़ी

लंदन (ईएमएस)। साल 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए अधिकांश लोग अब नौकरी-पेशा हो …