Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / त्योहारी सीजन में 20 नवम्बर तक उप्र पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द, पढ़ें पूरी खबर

त्योहारी सीजन में 20 नवम्बर तक उप्र पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ (हि.स.)। शारदीय नवरात्र (नवदुर्गा पूजा), दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है।

डीजीपी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, जिलों के पुलिस कप्तान, पुलिस कमिश्नर आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर 15 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टीयां रद्द कर दी गयी हैं। साथ ही यह भी कहा है कि विशेष आवश्यकताओं पर ही अपने अधीनस्त अधिकारियों से आदेश लेकर छुट्टी पर जा सकते हैं।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...