Breaking News

डिलेवरी वैन चालक ने हड़पे राधेलाल स्वीट्स के लाखों, मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

 

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में राधे लाल मिठाई की दुकान का तीन दिन का कलेक्शन हड़पने का आरोप लगाते हुए दुकान के एरिया मैनेजर ने डिलेवरी वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। बताते चले की गोपाल मेहरोत्रा जो राधे लाल परंपरा मिठाई की दुकान में बतौर एरिया सेल्स मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। रविवार को चिनहट क्षेत्र के कमता चौराहे पर मौजूद  दुकान का करीब 4लाख63,965 रुपए डिलेवरी वैन चालक हरिओम को बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे।

काफी देर तक वापस न लौटने पर जब मैनेजर ने उसके पास फोन किया तो उसका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया और कहां की हरिओम का एक्सीडेंट हो गया हैं। जिसके बाद वो लोहिया अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने कहा की वो पुरी तरह ठीक हैं। जिसके बाद मैनेजर ने जब गाड़ी तलाशी ली तो वहां पैसे मौजूद नहीं थे। जिसके हरिओम से पूछने पर उसने कहा की उसने पैसे नही लिए लेकिन जल्द वापस कर देगा। पुलिस के अनुसार वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं।

voiceofindia.online अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें WhatsApp चैनल से जुड़ें

 

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …