Breaking News

ट्रिपल आईटी : फर्जी डिग्री मामले में फंसे अभियंता बर्खास्त, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज  (हि.स.)। झलवा स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में फर्जी डिग्री के मामले में फंसे सहायक अभियंता गजराज सिंह को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया है।

जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने सत्यापन रिपोर्ट में उनकी डिग्री को फर्जी बताया है। जांच कमेटी की सिफारिश के बाद संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल एस सुतावने ने गजराज सिंह को बर्खास्त कर दिया। साथ ही पूरे सेवाकाल में मिले आर्थिक लाभ की रिकवरी का आदेश भी जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सहायक अभियंता गजराज सिंह ट्रिपलआईटी में वर्ष 2008 में संविदा पर अवर अभियंता इलेक्ट्रिकल के पद पर तैनात थे। इसके बाद 2010 में उनको अवर अभियंता इलेक्ट्रिकल के पद पर स्थायी तैनाती एवं 2018 में सहायक अभियंता सिविल के पद पर तैनात किया गया। इसी के बाद उनकी डिग्री को लेकर विवाद शुरू हो गया था। विवाद था कि इलेक्ट्रिकल की डिग्री होने पर उनको सहायक अभियंता सिविल के पद पर तैनाती कैसे मिल गई। इस मामले की जांच शुरू हो गई। संयुक्त कुलसचिव ने 2022 में डिग्री का सत्यापन कराने के लिए जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को पत्र भेजा था।

संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने वार्ता करने पर बताया कि जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पत्र मिलने के बाद निदेशक प्रो. सुतावने ने सहायक अभियंता गजराज सिंह को बर्खास्त कर दिया है।

Check Also

यूपी और भारत को जानने का अवसर है प्रयागराज महाकुम्भ : सीएम योगी

–गोरखपुर महोत्सव के औपचारिक समापन समारोह में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, । मुख्यमंत्री योगी …