Breaking News
Home / अपराध / जमीन बेचने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी के आरोप में महिला पर केस दर्ज, इस तरह हुआ खुलासा

जमीन बेचने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी के आरोप में महिला पर केस दर्ज, इस तरह हुआ खुलासा

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर के आधार पर शिकायतकर्ता के मोहल्ले में रहने वाली महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये लेकर हड़पने के आरोप में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना मझोला क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी चिड़िया टोला निवासी ममता ने मोहल्ले में रहने वाली कृष्णा यादव पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के नाम पर दो लाख रुपये लेकर हड़पने का आरोप लगाया था। पीड़िता का कहना था कि अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित महिला ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

थाना मझोला इंस्पेक्टर संजय पांचाल ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित महिला कृष्ण यादव के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया हैं।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...