Breaking News

जनरल कोच के लिए रेलवे करेगा खास प्रबंध, दूर होगी यात्रियों की एक बड़ी समस्‍या, जानिए क्‍या है योजना

चन्दौली।  गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इसके बावजूद एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच में यात्री भरी रहते हैं। ऐसे में यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए हो रहा है। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते हैं यात्री बोतल लेकर प्लेटफार्म पर उतरते हैं ठंडा पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं और खाना लेकर जनरल कोच में सवार होने में हादसे का भय रहता है। इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सीट पर खाना और पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए शनिवार से रेलवे ने जन आहार के सहयोग से नई मुहिम चलाई है। जिससे ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर रहे। यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खाना और पानी के लिए ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यात्रियों के सीट पर ही वाणिज्य विभाग खाना और निशुल्क पानी पहुंचाएगा। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन की देख-रेख में शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की गई। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 15रूपये में जनता को भोजन सीट पर उपलब्ध कराएंगे साथ ही यात्रियों को निःशुल्क पानी भी देंगे। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जनरल कोच के यात्रियों को खाना पानी सीट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की निगरानी मंडल स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे 8घंटे की शिफ्ट पर काम करेंगे। इस दौरान जनरल कोच के यात्रियों को खाना पानी सीट पर उपलब्ध कराने के साथ ही अधिकारी ट्रेनों में सफाई पर भी नजर रखेंगे। शनिवार को ब्रह्मपुत्र, हिमगिरी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस , सिकंदराबाद कोटा पटना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में खाना और पानी का वितरण करने के साथ ही सफाई कराई गई वहीं यात्रियों ने भी रेलवे की इसके लिए धन्यवाद दिया।

Check Also

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी….एक क्लिक पर सामने आएगा 25 सेक्टरों में चल रहा काम

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन, घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज सभी पर पैनी नजर -संगम से लेकर …