Breaking News

छात्र पर हमला और अपहरण का प्रयास, दहशत फैलाने के लिये दबंगों ने दागी गोलियां

पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना में शनिवार रात लगभग ग्यारह बजे सपना एंकलेव परिसर में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गयी।पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कारतूस के खोखे बरामद हुए।
मूलरूप से जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले राम कृष्ण सिंह वर्तमान में वृन्दावन योजना के सपना एनक्लेव में रहते हैं।उनके मुताबिक दो गाड़ियों से आए पूर्व परिचित दिव्यांशु पटेल और उसके एक दर्जन से अधिक साथियों ने उसे फोन कर फ्लैट से नीचे बुलाया।नीचे पहुंचने पर उन लोगों ने किसी लड़की के संपर्क में रहने के झूठे आरोप लगाये।पीड़ित ने किसी भी लड़की से संबंध होने की बात नकार दी तो दबंगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।साथी आदित्य सिंह जब बीच बचाव के लिए आया तो दिव्यांशु पटेल ने उस पर फायरिंग कर दी,आदित्य सिंह डर कर सपना एनक्लेव के अंदर घुस गया।असलहे की दहशत से किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया।राम कृष्ण सिंह ने बताया कि जब उनके चंगुल से छुड़ाकर भागे तो दबंगों ने पीछा किया और असलहे की बट,डंडों और धारदार हथियार से खूब मारा, गिर जाने पर थार गाड़ी से उन्हें कुचलने की भी कोशिश की।
थार में डाल कर अपहरण की कोशिश-
राम कृष्ण सिंह का कहना है कि जब राहगीरों और सपना एनक्लेव में रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ी तो दिव्यांशु पटेल ने साथियों संग उन्हे थार में डाल लिया।दबंगों ने दहशत फैलाने के लिये तीन फायर भी किये लेकिन भीड़ जुटता देख कुछ दूर जा कर राम कृष्ण को सड़क किनारे धकेल कर भाग निकले।इंस्पेक्टर पीजीआई अमित सिंह ने बताया कि फायरिंग हुई है,प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।घायल हुए पीड़ित का मेडिकल कराया गया है,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Check Also

हार में जीत की खुशी मनाने वाली कांग्रेस के लिए उतार-चढ़ाव का रहा यह वर्ष

लखनऊ । यदि उप्र में कांग्रेस के लिए इस साल का लेखा-जोखा देखें तो खट्टा-मिठा …