Breaking News
Home / अपराध / चोरी के शक में महिला की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में आठ गिरफ्तार, ये था मामला

चोरी के शक में महिला की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में आठ गिरफ्तार, ये था मामला

गाजियाबाद  (हि.स.)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने गुरुवार को चोरी के शक में महिला की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग एवं दो महिलाएं भी हैं। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद हुए हैं।

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि 21 जून को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गली नं- 6 इन्दर कालोनी बागू में कुछ लोगों ने एक महिला की चोरी के शक में लाठी-डंडों से घर में पीट-पीट कर हत्या कर दी। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि 19 जून को अभियुक्त रमेश कुमार के घर गली नं-6 इन्दर कालोनी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में उसके पुत्र अभिषेक की जन्मदिन पार्टी थी। पार्टी में उन्होनें अपने जानने वाले व्यक्तियों को बुलाया था जिसमें मृतका एवं उसकी बहन भी शामिल हुई। पार्टी समाप्त होने के बाद रमेश की पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो उसकी सेफ खुली थी तथा कई सोने के आभूषण गायब थे, जिसका शक परिवार के लोगों ने मृतका पर किया तथा मृतका एवं अन्य लोगों को बहाने से अपने घर बुलाया गया तथा उससे पूछताछ की गयी। मृतका के साथ परिवार के लोगों व अन्य अभियुक्तगण द्वारा लाठी डंडे आदि से पीट-पीट कर यातनाएं दी गयीं, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

गिरफ्तार आरोपितों में रमेश कुमार निवासी गली नं-6 इन्दर कालोनी सिद्धार्थ बिहार अंडर पास के सामने, मुन्तयाज उर्फ नौशाद निवासी सहारनपुर उम्र 40 वर्ष, माजिद पुत्र आलिम निवासी इन्द्री जनपद करनाल हरियाणा, इशान उर्फ जीशान निवासी मौहल्ला मटियामेल तथा हिमांशु निवासी बालाजी एंक्लेव शाहबेरी हैं।

Check Also

जम्मू और कश्मीर में आरक्षण के खिलाफ कांग्रेस की साजिश: पिछड़ों के अधिकारों पर मंडराया खतरा

कांग्रेस पार्टी की पिछड़े वर्गों को लेकर दमनकारी नीतियां दशकों से चली आ रही हैं। ...