Breaking News

चाकू से गोदकर मामा की हत्या करने वाला सलमान गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई बड़े राज़

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम को चाकू से गोदकर मामा की हत्या करने वाले आरोपित भांजे को मंगलवार को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित भांजे ने बताया कि वक्फ बोर्ड की भूमि पर बने मकान में हिस्सा न देने पर मामा की हत्या की है। आज शाम पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया व सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने पत्रकार वार्ता कर घटना का खुलासा किया।

सदर कोतवाली क्षेत्र में ठठेरा मोहल्ला मजार वाली गली निवासी शब्बीर (65 वर्ष) पीतल का कारखाना चलाते थे। उनके पड़ोस में ही उनका भांजा सलमान भी रहता है। सोमवार को दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया। शाम को गुस्साए सलमान ने अपने मामा शब्बीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तब तक शब्बीर लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे। लोगों को आता देख आरोपित भांजा सलमान धमकी देकर फरार हो गया था। थाना सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मामले में नामजद आरोपित सलमान उर्फ शानू को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित सलमान उर्फ शानू ने बताया कि उसका व मृतक शब्बीर अहमद का वक्फ बोर्ड की भूमि पर मकान बना हुआ है। दोनों का आने जाने का रास्ता एक ही है। उसके पास रहने के लिए जगह कम थी। जबकि शब्बीर अहमद की आर्थिक स्थति उससे मजबूत है और उसका मकान भी अच्छा बना हुआ है। सलमान ने मृत्तक शब्बीर से कहा था कि वह मकान में से कुछ हिस्सा उसे दे दे। जिसके लिए शब्बीर राजी नहीं था। इसलिए उसने गुस्से में आकर शब्बीर अहमद को चाकू मारकर भाग गया था।

आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऊषा मलिक, एसओ दीपक पंवार, कांस्टेबल सोएब खान, अर्जुन सिंह, यामीन खां आदि शामिल रहे।

Check Also

महिला किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही योगी सरकार, जानिए क्या बना प्लान

महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ – ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों …