Breaking News
Home / अपराध / घर में अकेली किशोरी से युवक ने की शर्मनाक हरकत, जब मचाया शोर तो….

घर में अकेली किशोरी से युवक ने की शर्मनाक हरकत, जब मचाया शोर तो….

जालौन,  (हि.स.)। कोंच नगर के मोहल्ला भगत सिंह में घर में अकेली किशोरी को पाकर पड़ोस के रहने वाले युवक ने वहां घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। किशोरी के शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया। किशोरी की मां ने पुलिस से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

भगत सिंह नगर इलाके की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि वह पेशे से मजदूर है। वह एक समारोह में पूड़ी बनाने के लिए गई थी। घर में उसकी लड़की मौजूद थी। मोहल्ले का ही एक युवक उसके घर मे घुस आया। वह शराब के नशे में था। उसकी 13 वर्षीय पुत्री से अश्लील बातें करने लगा। उसके साथ उसने छेड़छाड़ भी की। महिला ने आरोपित महफूज के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने की मांग की। वहीं गुरुवार को पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...