Breaking News
Home / अपराध / गेमिंग ऐप्प के जरिए धर्म परिवर्तन के आरोपित बद्दो का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत

गेमिंग ऐप्प के जरिए धर्म परिवर्तन के आरोपित बद्दो का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत

गाजियाबाद (हि.स.)। गेमिंग ऐप्प के माध्यम से धर्म परिवर्तन के मामले में गिरफ्तार शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो का एसीजेएम द्वितीय ने तीन दिन का रिमांड स्वीकृत कर दिया है। पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक रहेगी। इस दौरान पुलिस शाहनवाज को पीसीआर के लिए ले जाते वक्त व सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप भी कराएगी।

गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो को गुरुवार को पुलिस ने एसीजेएम सेकंड की अदालत में लगभग 2:45 पर किया पेश किया। जिसके बाद पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने बहस की। बहस के दौरान बचाव पक्ष अधिवक्ता अजगर खान ने दलील दी कि पुलिस के पास कोई भी पर्याप्त साक्ष्य नहीं है, जिससे मामले में शाहनवाज की पीसीआर की कोई आवश्यकता हो। साथ ही यह भी कहा कि शाहनवाज की जान को खतरा है। पुलिस को शाहनवाज की पीसीआर नहीं दी जाए। रिमांड के दौरान बचाव पक्ष के दो अधिवक्ता साथ रहेंगे।

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अमरदीप ने अपनी बहस में दलील दी कि शाहनवाज के ईशान के साथ 300 से ज्यादा बार फोन पर बात हो चुकी है। साथ ही इंस्टाग्राम पर हजार बार से ज्यादा चैट द्वारा बातचीत की गई है। रिकवरी के दौरान कई संदिग्ध व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम चैट पाए गए हैं। जिसमें यह लिखा हुआ है कि मैं पाकिस्तान भी डिलीवर कर सकता हूं। वहीं शाहनवाज को पीओके से बहुत सारे मेल भी आए हुए हैं। कई इंस्टा यूजर ने शाहनवाज को ब्लॉक कर दिया है जिसकी पैरलल चेकिंग के लिए पूछताछ करना आवश्यक है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत कर लिया।

Check Also

कालिंदी के साथ हरकत की तफ्तीश : 20 दिन गुजरे, मोबाइल नंबरों पर अटकी जांच

जिस वक्त सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया, उस एरिया में एक्टिव थे 48 हजार मोबाइल ...