Breaking News

गुमशुदा महिला की पड़ोसी रिश्तेदार के घर गड्ढे में दफन मिली लाश, इस हालत में मिली लाश

जमीन के विवाद में दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश

छह फुट गहरें गड्ढे में दबा रखा था शव

  इटौंजा थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ। राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के वार्ड-5 जुलाहन टोला में सोमवार को करीब दस बजें नसरीन बानो 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर से  संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी । घर वालों ने उन्हे इधर-उधर तलाश किया पर वो नहीं मिली जिसके बाद इटौंजा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसका शव पड़ोस में रहने वाले कासिम नामक युवक पर हुआ और उसके घर जब खोजबीन की तो छह फीट गहरे गड्डे में महिला का शव बरामद हुआ । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

जानकारी के अनुसार इटौंजा के जुलाहा टोला बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले हसमत अली पत्नी नसरीन बानो  तीन लड़के जिसमें रिजवान,सुफियान, जिशान, तथा तीन बेटी है । सोमवार अचानक वो गायब हो गई । तो सभी लोंग परेशान होने लगे बहुत तलाश के बाद जब न मिली तो इटौंजा थानें में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन मंगलवार उनके घर का कोई जब पड़ोसी कासिम के घर पहुंचा तो उसने कमरे में मिट्टी खूदी  देखी तो शक हुआ जब मृतका के लड़कों ने वहां पहुंचकर मिट्टी हटाई तो उनकी मां हाथ नजर आया यह देखकर सब के होश उड़ गए सूचना पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

Saif Ali Khan Attack Case:  अलग-अलग नाम बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी, क्या इस देश से है कोई कनेक्शन?

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार …