Breaking News

गुड न्यूज़ : पीजीआई के एपेक्स ट्रामा में बढ़ाई गई बेडों की संख्या, पढ़ें पूरा अपडेट

अब 131 बेडों पर भर्ती होंगे मरीज

एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में 100 से बढ़ाकर 131 बेड कर दिये गए हैं। सभी बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है। अगले वर्ष संस्थान प्रशासन ट्रामा के सभी 210 बेड क्रियाशील कर मरीजों की भर्ती शुरू कर देगा।

एपेक्स ट्रामा सेंटर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवधन ने बताया कि चरण वार बेड बढ़ाए जा रहे हैं। मौजूदा समय में 131 बेड पर मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ट्रामा में इमरजेंसी, सामान्य वार्ड, आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर समेत जांच की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि ट्रामा में भर्ती मरीजों को शुरू के 24 घंटे नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है। ट्रामा में एक ही छत के नीचे सभी तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

Check Also

महिला किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही योगी सरकार, जानिए क्या बना प्लान

महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ – ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों …