Breaking News

कानपुर समेत कई स्थानों पर आयकर के छापे, जानिए किस मामले में हुई ये बड़ी कार्रवाई

कानपुर,   (हि.स.)। आयकर विभाग ने कानपुर शहर के बिरहाना रोड समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि आयकर विभाग की तरफ से इस कार्रवाई के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर स्थित संजीव झुनझुनवाला के घर एवं अन्य ठिकानों पर गुरुवार सुबह एकसाथ छापेमारी शुरू की। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है। नयागांव में वागला बिल्डिंग और जुगल किशोर ज्वेलर्स पर भी छापे की कार्रवाई जारी है। उन्नाव की मिर्जा इंटरनेशनल के सभी कार्यालयों में आयकर की कार्रवाई जारी है। टेनरियों में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन आयकर टीमों ने अपने कब्जे में ले लिया है। कंपनी के मैनेजर और अकाउंटेंट से पूछताछ की गई। मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थीं। इसकी पुष्टि के लिए बुधवार शाम आयकर की टीमें शहर में पहुंचीं और एक साथ कई स्थानों पर छापे मारने का निर्देश दिया था। इस कार्रवाई के संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …