Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश /  कानपुर में रहस्य है कैलाश मंदिर का शिवलिंग, दरवाजे से बड़ा होने के बावजूद हुआ स्थापित

 कानपुर में रहस्य है कैलाश मंदिर का शिवलिंग, दरवाजे से बड़ा होने के बावजूद हुआ स्थापित

कानपुर (कान्हापुर) में सोमवार को शिवाला स्थित कैलाश मंदिर आस्था, रहस्य और विशेषताओं से भरा हुआ है। सफेद संगमरमर से निर्मित इस मंदिर में सात फीट लंबा और पांच फीट ऊंचा शिवलिंग है। यानी यह उस दरवाजे से भी बड़ा है, जिस देवालय में इसे स्थापित किया गया है। शिवलिंग का व्यास इतना है कि दोनों हाथों से कोई अंगीकार नहीं कर सकता। दावा है कि ये उत्तर भारत का यह सबसे विशाल शिवलिंग है। 151 साल पहले मंदिर का निर्माण महाराज गुरु प्रसाद शुक्ला ने कराया था।

Check Also

स्वदेशी गायों के पालन से बढ़ेगी आय, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से मिलेगा अनुदान

वाराणसी,  (हि.स.)। उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों के पालन से भी पशु पालकों की आय ...