Breaking News

 कानपुर में रहस्य है कैलाश मंदिर का शिवलिंग, दरवाजे से बड़ा होने के बावजूद हुआ स्थापित

कानपुर (कान्हापुर) में सोमवार को शिवाला स्थित कैलाश मंदिर आस्था, रहस्य और विशेषताओं से भरा हुआ है। सफेद संगमरमर से निर्मित इस मंदिर में सात फीट लंबा और पांच फीट ऊंचा शिवलिंग है। यानी यह उस दरवाजे से भी बड़ा है, जिस देवालय में इसे स्थापित किया गया है। शिवलिंग का व्यास इतना है कि दोनों हाथों से कोई अंगीकार नहीं कर सकता। दावा है कि ये उत्तर भारत का यह सबसे विशाल शिवलिंग है। 151 साल पहले मंदिर का निर्माण महाराज गुरु प्रसाद शुक्ला ने कराया था।

Check Also

जवानी की दहलीज पर ही ये पीढ़ी दिखने लगी बूढ़ी

लंदन (ईएमएस)। साल 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए अधिकांश लोग अब नौकरी-पेशा हो …