Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर में बड़ा हादसा : इलेक्ट्रिक बस डिपो में आग लगने से तीन बसें जलकर खाक

कानपुर में बड़ा हादसा : इलेक्ट्रिक बस डिपो में आग लगने से तीन बसें जलकर खाक

कानपुर  (हि.स.)। चकेरी स्थित अहिरावा में बने इलेक्ट्रिक बस डिपो में शुक्रवार को अचानक बस में आग लग जाने से तीन बसें जलकर खाक हो गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते के लोगों ने आग पर काबू पा लिया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस डिपो में चार्जिंग के समय शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से तीन बसें जल गई है। हालांकि सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के अधिकारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

सूत्रों की मानें तो डीपो में आग बुझाने के उपकरण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से आग लगने के बाद आग पर काबू पाने में देर हो गई और तीन बसें जलकर खाक हो गई।

Check Also

चोरी-छिपे आपकी सारी बातें सुन रहा है आपका स्मार्टफोन, तुरंत बंद कर लें फोन की ये सेटिंग

नई दिल्ली (ईएमएस)। कई बार ऐसा होता हैं कि कहीं बैठे हम जिस चीज के ...