Breaking News

एसटीएफ ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्टरी में मारा छापा, पांच गिरफ्तार

जौनपुर   (हि.स.)। लखनऊ और वाराणसी एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने रामपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में वीसीसी हाई टेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में छापेमारी की। मौके से पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर फैक्टरी से नकली सीमेंट और सीमेंट बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ एवं वाराणसी की एसटीएफ टीम ने गुरुवार की आधी रात को रामपुर थाना क्षेत्र की औद्योगिक क्षेत्र सिधवन स्थित वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। इस दौरान यहां से एक सीपीयू, सीमेंट बोरी बनाने के लिए प्रयोग किया जा रहा आठ डाई, 70 बंडल विभिन्न कंपनियों के प्रिंटेड बोरी, 31 बंडल सादी बोरी, 758 बोरी नकली सीमेंट एवं डीलरों से बात करने में प्रयोग किया जा रहा सात मोबाइल फोन बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में मौजूद धनुहां निवासी सतीश कुमार जायसवाल, नीरज जायसवाल, सिधवन निवासी बद्री प्रसाद दुबे उर्फ अफसर दुबे, सत्येंद्र पाठक उर्फ विनय पाठक, शैलेंद्र पाठक उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम मड़ियाहूं लाल बहादुर की देखरेख में नकली सीमेंट फैक्टरी को सील कर दिया है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …